28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटियाें ने किया कमाल, शाबनूर बनी जिला टॉपर

बेटियाें ने किया कमाल, शाबनूर बनी जिला टॉपर

किशनगंज. बीएसईबी की मैट्रिक परीक्षा में परिणाम जिले की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिला टाॅप टेन में विभिन्न विद्यालय की छह छात्र और चार छात्र शामिल हैं. जिसमें यूएचएस भोरादाह की शाबनूर 477 अंक के साथ जिला टॉपर बनी है. नेशनल हाई स्कूल की उर्मिला कुमारी 475 अंक लाकर सेकेंड टॉपर बनी है. कारकून लाल हाई स्कूल अलता हाट के शाकिब रेजा 474 अंक लाकर थर्ड टॉपर बना है. इंटर हाई स्कूल के छात्र आशीष कुमार 463 अंक लाकर थर्ड टॉपर बना है. जबकि एमएस बैंगना के वकार आलम 472 अंक के साथ चौथा, यूएचएस भगाल के अबू बकर सिद्दीकी अंसारी 471 अंक लाकर पांचवां, इंटर हाई स्कूल किशनगंज के अजमल हुसैन व हाई स्कूल टेढ़ागाछ के अनुराग गुप्ता 469 अंक के साथ छठा, रसल हाई स्कूल की ऋचा रानी व यूएचएस चकला घाट की निगार बेगम ने 468-468 अंक के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया है. जबकि प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की नीलोफर नाज 466 अंक लाकर आठवें स्थान पर रही. कारकून लाल हाई स्कूल अलता हाट के फैसल व प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल ठाकुरगंज की अनुष्का कुमारी नौवें स्थान पर रही. दोनों को 465-465 अंक मिले. उच्च माध्यमिक विद्यालय धनगढा के ईश्वर चंद्र सिंह को 10वां स्थान मिला. ईश्वर को 464 अंक मिले है. इंटर हाई स्कूल के शिक्षक सुभाष वर्मा व सुशील कुमार ने कहा कि इंटर हाई स्कूल की चार छात्र-छात्राएं पूर्व में इंटर के रिजल्ट में जिला टॉपर बनीं थी. अब इसी स्कूल से मैट्रिक के एक छात्र ने जिला टॉपर में जगह बनाई है. ये विद्यालय के लिए गौरव की बात है. टॉपर बनने से विद्यालय परिवार उत्साहित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel