पहाड़कट्टा. पोठिया थाना क्षेत्र के डुबानोची पंचायत अंतर्गत जंगलबस्ती गांव से सटे महानंदा नदी किनारे एक युवक का शव रविवार की सुबह मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर थानाध्यक्ष अंजय अमन दलबल के साथ मौके पर पहुँचे व शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने शव की पहचान 22 वर्षीय हमीदुर रहमान के रूप में की है. युवक पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला के सोनापुर थाना अंतर्गत चीतलघाटा गांव का रहने वाला था. युवक बीते शुक्रवार की रात से लापता था. हमीदुर के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. बहनोई मंसूर रजा कादरी ने बताया कि चीतलघाटा गांव निवासी दबीर आलम व उनके दोस्तों ने शुक्रवार की रात्रि हमीदुर रहमान को दबीर के घर पर झगड़ा होने की बात कहकर बुलाया गया था. उसी रात हमीदुर की बाइक सोनापुर-देवीचौक पथ के काटकुआ आमबाड़ी गांव के समीप निर्माणाधीन पुल के नीचे लावारिश अवस्था में मिला था. पुलिस ने शव को जब्त कर काटकुंआ पुलिस कैम्प में रखा. इसके बाद हमीदुर की खोजबीन की जा रही थी. रविवार की सुबह बरामद बाइक से तीन किलोमीटर दूर बंगाल सीमा से सटे जंगलबस्ती गांव के पास महानंदा नदी किनारे शव को देखा. पोठिया थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. इधर हमीदुर के परिजनों ने मित्र दबीर आलम पर हत्या का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि आवेदन मिलने पर अग्रोतर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन, अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, पीएसआई प्रदीप कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है