ठाकुरगंज. गर्मी के तेवर तल्ख होने के साथ ही बाजार में एसी, कूलर और पंखों की मांग बढ़ गयी है. गर्मी को देखते हुए दुकानदारों ने एसी के कारोबार की ओर भी अपना हाथ बढ़ाया है. बाजार में बढ़ी मांग देखते हुए व्यवसायी कूलर व एसी की पूरी स्टॉक रख रहे हैं. दुकानों पर ऐसे उत्पादकों के स्टॉक पर नजर डाले, तो इस बार कंपनियों के कूलर के दाम में करीब 10 से 15 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. पिछले साल की तुलना में कूलर की कीमत चार से पांच सौ, एसी एक हजार रुपये तक और पंखों की कीमत 200 से 400 रुपये तक बढ़े हैं.गर्मी बढ़ने के कारण इलेक्ट्राॅनिक दुकानों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है. मस्तान चोक कॉलेज मोड़ के दुकानदार मो अफरोज ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से एसी, कूलर, पंखा और फ्रिज की बिक्री बढ़ी है. बाजार में विभिन्न कंपनियों के सीलिंग फैन 1300 से लेकर 35 हजार रुपये तक उपलब्ध हैं. वहीं लोकल कंपनी के सीलिंग फैन के दाम 1000 से लेकर 2500 रुपये तक हैं. उनहोंने बताया की एसी की 30 हजार से 65 हजार रुपये के रेंज में उपलब्ध है. वहीं टेबल फैन, स्टैंड फैन, केबिन फैन की कीमत अलग-अलग कंपनियों की अलग-अलग है. जहां तक कूलर की बात है तो बाजार में लोकल मेड व विभिन्न कंपनियों के कूलर मौजूद हैं. कोई लोहे की बाॅडी में है, तो फाइवर व प्लास्टिक की बाॅडी में उपलब्ध है.
फाइव स्टार एसी की मांग सबसे अधिक
अफरोज बताते है की इस बार कूलर से अधिक एसी की बिक्री हो रही है. यही कारण है हर दिन 10 से अधिक एसी की बिक्र रहे है. बाजार में फाइव स्टार एसी की मांग सबसे अधिक है. खासकर वाई-फाइ, स्मार्ट और एक्सपेंडल एसी लोगों की पहली पंसद है. फाइव स्टार 1.50 टन एसी की कीमत 38 हजार से लेकर 65 हजार रुपये के बीच है. साथ ही बड़े आकार की फ्रिज की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है. इस बार मार्केट में नया ट्रेड देखने को मिल रहा है. डी फ्रिज को भी लोग अपने घरों में ले जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है