किशनगंज. एनएसयूआई के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अमन रजा ने नेहरू कॉलेज बहादुरगंज प्रकरण मामले को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अमन रजा ने बताया कि नेहरू कॉलेज बहादुरगंज में प्राचार्य जमीरुल आलम के द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ लगातार किये जा रहे अभद्र व्यवहार, गलत भाषा और डराने-धमकाने की घटनाओं के खिलाफ हमने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के कार्यालय में एक ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में नेहरु कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त करे और विभागीय जांच कर उचित कार्रवाई की जाए. उन्होंने बताया कि नेहरू कॉलेज का माहौल डर और अपमान से मुक्त रहे ताकि छात्र-छात्राए शांति से अपनी शिक्षा प्राप्त कर सके. विश्वविद्यालय प्रशासन अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो हम छात्रों के हक के लिए आगे भी संघर्ष जारी रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है