पोठिया. पोठिया प्रखंड के क्षेत्र संख्या-14 के जिला परिषद सदस्य निरंजन राय ने मंगलवार को जिप अध्यक्ष व सिविल सर्जन को आवेदन देकर डुबानोची, कस्बा कलियागंज एवं बुढ़नई पंचायत में निर्मित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों में एम्बुलेंस, जीएनएम व चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की मांग की है. जिप सदस्य निरंजन राय ने बताया कि उक्त ग्राम पंचायतों के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों में एम्बुलेंस, जीएनएम व चिकित्सक की कमी है. इन केन्द्रों पर स्वास्थ्य सुविधा के आभाव में लोगों को परेशानी हाेती है. पोठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूर होने के कारण इन पंचायतों के मरीजों को परेशानी होती है. सिविल सर्जन से शीघ्र सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है