ठाकुरगंज. पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर सीनेट सदस्य अमित कुमार ने एमएच आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज मे शासी निकाय गठन करने की मांग की है. इस मामले में अमित कुमार ने बताया की एमएच आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज ठाकुरगंज के शिक्षक व कर्मचारी क़ो विगत कई वर्षो से अनुदान और आंतरिक मद से मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं हुआ है. भुगतान नहीं होने से कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारी मर्माहत है. दुःखी जीवन व्यतीत कर रहें है. इन सबों के पास अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए कॉलेज के राशि के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है. इसलिए यह जरुरी है की कॉलेज में तदर्थ समिति के स्थान पर शासी निकाय का गठन किया जाए जिससे शिक्षक व कर्मचारी का समय पर बकाया मासिक भुगतान हो जाएगा और इनके परिवार में खुशहाली आएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है