26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत्तरगाछ बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग

पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्तरगाछ बाजार में सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थानीय ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की मांग प्रशासन से की है.

पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्तरगाछ बाजार में सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थानीय ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की मांग प्रशासन से की है. छत्तरगाछ बाजार के भीड़ वाले क्षेत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, बैंक चौक से लेकर बस पड़ाव, मवेशी बाजार, बैंक परिसर और हाट बाजारों में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे है. जिससें चोरी एवं अपराधियों वारदातों की आशंका बनी रहती है. बता दें कि विगत माह में अज्ञात चोरों ने चोरी की दो वारदात को अंजाम दिया है. शाही जामा मस्जिद के समीप एक हार्डवेयर की दुकान के सामने से पूर्व मुखिया मो अंजुम की बुलेट बाइक की चोरी कर ली गयी, वहीं दूसरी चांदसी दवाखाना से नगदी रुपये व मोबाइल फोन की दिनदहाड़े चोरी हुई थी. दोनों मामलों में सीसीटीवी कैमरे न होने की वजह से अब तक पुलिस के हाथ खाली है. छत्तरगाछ बाजार में पुलिस की कड़ी चौकसी एवं गश्ती के बावजूद घटनाएं हो रही है. इस मुद्दे पर मिशन अगेंस्ट करप्शन के अध्यक्ष मौलाना आफताब अजहर सिद्दीकी ने कहा नशाखोरी की लत ने बहुत से युवा पीढ़ी की जिंदगी खराब कर दी है और वह नशे के चक्कर में चोरी करने लगे है. छत्तरगाछ बाजार में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. कुछ दुकानदारों ने अपने स्तर से सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं पर उनके कैमरे की गुणवत्ता अच्छी नही है. फुटेज में चेहरा तक साफ नहीं दिखता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel