किशनगंज. वार्ड की समस्याओं को लेकर वार्ड संख्या 30 के पार्षद प्रतिनिधि राजा सिंह रविवार को नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान से मिले. पार्षद प्रतिनिधि ने नप अध्यक्ष से मिल वार्ड की समस्याओं से अवगत करवाते हुए वार्ड 30 स्थित डुमरिया की ओर जाने वाली ओवर ब्रिज में खराब लाइट को दुरुस्त करवाने की मांग की. साथ ही सब्जी मंडी से बस स्टैंड की ओर जाने वाली ओवर ब्रिज में लाइट लगवाने की मांग की गई. नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वाशन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है