प्रतिनिधि, किशनगंज डीएम विशाल राज से पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने शुक्रवार को कार्यालय में मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपा. पूर्व विधायक मुजाहिद आलम द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत कैरी बीरपुर निवासी जिनका टोपी पहनने के कारण हरियाणा के पानीपत जिला में 25 को हत्या कर दी गई थी के परिवार को सरकारी मुआवजा उपलब्ध कराने के संबंध में मांगपत्र सौंपा. साथ ही चैनपुर से असुरा पथ निर्माण विभाग की सड़क के कनकई नदी के किनारे बोल्डर पीचिंग की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है. 06 साल पहले पहले जियो बैग का कार्य कराया गया था जो कई जगह टूट गया है. गांव एवं सड़क को बचाने हेतु बोल्डर पीचिंग की आवश्यकता है. इसकी कापी अधीक्षण अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं कार्य पालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को प्रेषित किया गया है. वहीं डीबी 50 पथ निर्माण विभाग की सड़क में नजरपुर पंचायत के बुढ़ीमारी गांव में जल जमाव की समस्या के निदान हेतु नाला निर्माण के संबंध में कहा गया है कि उक्त स्थल पर नाला नहीं होने के कारण ग्रामीणों को जल जमाव की समस्याओं से जूझना पड़ता है. इसकी कापी अधीक्षण अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं कार्य पालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को भी प्रेषित किया गया है. वहीं जिला में ईंट के सरकारी दर को लेकर चल रहे विवाद के निपटारा के संबंध में बात की. डीएम विशाल राज ने सभी मांगों पर उचित कार्रवाही का आश्वाशन दिया. इस दौरान पूर्व अंचलाधिकारी अनुप त्रिपाठी, डा नूर आलम सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है