28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर के धक्के से मौत का शिकार बने दो सहोदर भाइयों के परिजनों मिले डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रखंड के मोहद्दीनगर गांव पहुंच कर विगत दिनों ट्रैक्टर के धक्के से मौत का शिकार बने दो सहोदर भाइयों परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया एवं उन्हें सरकारी लाभ दिलाये जाने का आश्वासन दिया.

डिप्टी सीएम ने मृतक के परिजनों को बंधाया ढांढस बुधवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई थी मौत अवैध बालू कारोबारियों के बारे में जानकारी देने वालों को मिलेगा इनाम: डिप्टी सीएम हलसी. सूबे के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रखंड के मोहद्दीनगर गांव पहुंच कर विगत दिनों ट्रैक्टर के धक्के से मौत का शिकार बने दो सहोदर भाइयों परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया एवं उन्हें सरकारी लाभ दिलाये जाने का आश्वासन दिया. बता दें कि 11 जून बुधवार की दोपहर करीब चार बजे बालू अनलोड कर निकल रहे ट्रैक्टर के चपेट में आ जाने से दो सगे भाई सह दरोगी महतो के 60 वर्षीय पुत्र सरयुग महतो एवं 55 वर्षीय दयाल महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी पहुंचाया गया था. जहां उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान दोनों सगे भाइयों की मौत हो गयी थी. जो दोनों सगे भाई खेती मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण-पोषण किया करते थे तथा घटना के छह महीना पूर्व उनके मंझले भाई की भी बीमारी से मृत्यु हो गयी थी. जिसको लेकर पूरे परिवार में शोक का लहर दौड़ गया था. जिसे लेकर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा मोहद्दीनगर गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढंस दिया और कहा कि सड़क पर गलत ढंग से ट्रैक्टर चलाने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस एवं आवश्यक कागजात के बिना भी लोग गाड़ी चला रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के कई पदाधिकारी अवगत होने के बावजूद भी जांच पड़ताल नहीं कर रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि अवैध बालू, मिट्टी, गिट्टी वाहन एवं कारोबारी को पकड़वाने वाले को यूपीआई के माध्यम से उनके खाते में पांच हजार से दस हजार रुपया दिया जायेगा एवं उनकी पहचान भी गोपनीय रखी जायेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि बालू कारोबारी को लेकर जिला के डीटीओ एवं डीएम साहब को भी उन्होंने कई बार अवगत कराया है. जिसे लेकर वैसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने मृतक परिजनों को सरकारी लाभ दिलाये जाने की भी बात कही एवं उनके प्रति शोक संवेदना प्रकट किया. मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद, अंचलाधिकारी सुश्री अंजलि, पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रंजय कुमार मनोहर, भाजपा नेता सोनू कुमार चंद्रवंशी, विपुल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel