ठाकुरगंज. ठाकुरगंज के वार्ड 12 में अवस्थित जगन्नाथ मंदिर के सामने नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. इस वजह से सड़क सहित मंदिर के मुख्य द्वार से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. मालूम हो की पुराने एसबीआई रोड पर जगन्नाथ मंदिर के साथ राधे कृष्ण मंदिर हनुमान मंदिर के साथ काली मंदिर स्थित है. नगर पंचायत द्वारा जल निकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर मंदिर के मुख्यद्वार के पास भर गया है. निकासी की कोई व्यवस्था न होने से कीचड़ की स्थिति हो गयी है. लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रास्ते पर गंदा पानी भरा होने से आसपास बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है. संबंधित अधिकारियों से क्षेत्रीय लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं. समस्या जस की तस है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है