23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईद-उल-अजहा पर अकीदतमंदों ने पढ़ी नमाज

ईद-उल-अजहा पर अकीदतमंदों ने पढ़ी नमाज

पौआखाली. कुर्बानी का त्योहार ईद उल अजहा यानी बकरीद पर्व क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. अहले सुबह बुजुर्गों अभिभावकों के साथ बच्चें भी ईद उल अजहा की नमाज पढ़ने अपने अपने गांव की मस्जिदों और ईदगाहों में पहुंचे थें. नमाज को लेकर मस्जिदों और ईदगाहों में काफी भीड़ जुटी थी. सुरक्षा के को ले मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ पुलिसबल भी मौजूद थे. उधर नमाज अदायेगी के बाद नमाजियों ने एक दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद दी. गौरतलब हो कि ईद उल फितर के बाद ईद उल अजहा मुस्लिम समुदाय का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है जहां नमाज के उपरांत कुर्बानी की भी रस्में अदा की गई. पर्व को लेकर क्षेत्र में दिनभर उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा रहा. लोग घरों में बने खास पकवानों का जमकर लुत्फ उठाया. वहीं बच्चों में पर्व को लेकर काफी खुशियां देखी गई. पौआखाली नगर पंचायत सहित जियापोखर, मालिनगांव, रसिया, भौलमारा, खारुदह, बंदरझुला, सालगुड़ी, दुराघाटी आदि अन्य सभी स्थानों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel