पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड क्षेत्र में रविवार को मुहर्रम पर्व परंपरागत रूप से मनाया गया. अकीदतमंद पोठिया बाजार एवं रोटीपट्टी से ताजिया निकाल कर कर्बला मैदान पहुंचे. जुलुस में लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. कर्बला मैदान पोठिया के सामने मेले का भी आयोजन हुआ था. मुहर्रम में अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन की शहादत को याद किया. बता दें कि उर्दू कैलेंडर के अनुसार मुहर्रम का महीना आते ही इमाम हुसैन की गूंज सुनाई देती है. मुस्लिम धर्मावलंबी मुहर्रम को एक गम के रूप में मनाते है. इस पूरे महीने ना तो किसी के घर मे शादी होती है और ना ही कोई खुशियां मनायी जाती है. इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के नवासे यानी नाती इमाम हुसैन थे. कर्बला के युद्ध मे इमाम हुसैन शहीद हो गए थे. जिनकी याद में गमों का पर्व मुहर्रम मनाया जाता है. इस त्योहार में ताजिया का बड़ा महत्व है. ताजिया इमाम हुसैन के शोक का प्रतीक है. जिसे पूरे शिद्दत के साथ मोहल्ले में युवाओं द्वारा बनाया जाता है. मुहर्रम के 10वीं तारीख को अखाड़ा के साथ कर्बला मैदान में लेकर पहुंचा जाता है. ईधर पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क थी. पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्बला मैदान, मिर्जापुर, तैयबपुर, उदगारा कर्बला मैदान, छत्तरगाछ, दामलबाड़ी, अर्राबाड़ी आदि स्थानों पर पुलिस बल के साथ पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. बीडीओ मो आसिफ, सीओ मोहित राज, पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष धनजी कुमार, छत्तरगाछ कैम्प प्रभारी राजू कुमार, अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार के द्वारा देर शाम तक निगरानी की जा रही थी.
बहादुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार
कर्बला के शहीदों एवम हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाये जाने वाला पर्व मुहर्रम बहादुरगंज में रविवार को शांतिपूर्ण एवं सदभाव के साथ सम्पन्न हो गया. जहां मुहर्रम की दशवीं तिथि पर मुहर्रम कमिटी बहादुरगंज के बैनर तले शहर के मुख्य मार्ग पर अकिलियत से जुड़े लोगों ने दिन में बैनर, झंडा एवं गाजे-बाजे के साथ ताजिया जुलूस निकाला एवं या अली या हुसैन के नारों की गूंज मचा दी. ताजिया जुलूस दिन के 10.30 बजे शहर के अली हुसैन चौक से निकली एवं झांसी रानी चौक, हॉस्पिटल चौक, ब्लॉक चौक, थाना रोड, बैंक चौक होते हुए मजार परिसर तक गयी. इस दौरान ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने शहर के चौक-चौराहे पर तलवार, बरछी भाला एवं लाठी के साथ खूब लाठियां भांजी एवं एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. इससे पहले ताजिया जुलूस के शांतिपूर्ण संचालन को लेकर बहादुरगंज सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंतजाम दे रखे थे. ऐहतियातन सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शहर में ताजिया जुलूस एवं अखाड़ा के दौरान अलग-अलग घंटों भर तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था को भी गुल रखा गया था. इस बीच जुलूस के शांतिपूर्ण संचालन को लेकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी एवं मुहर्रम कमिटी के प्रतिनिधि भी साथ-साथ चल रहे थे. ताजिया जुलूस के पश्चात हर साल की भांति इस दफे भी शाम के वक्त बहादुरगंज मुहर्रम कमिटी की पहल पर शहर के गुदड़ी बाजार में करबला अखाड़ा का भी आयोजन हुआ एवं अलग-अलग गांवों से आये दलों ने करबला अखाड़ा में पहुंचकर रोमांचक प्रदर्शन किये. इससे पहले शहर में चौक-चौराहों पर चाक-चौबंद विधि-व्यवस्था हेतु प्रशासनिक स्तर पर सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की जबर्दस्त तैनाती भी रखी गयी थी.
ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार
मुहर्रम के दसवें दिन आशूरा पर अकीदतमंदों ने नम आंखों से मैदान-ए-कर्बला में अन्याय, जुल्म, अहंकार के विरूद्ध हक और सच्चाई के लिए हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत को शिद्दत के साथ याद किया. इस अवसर पर ठाकुरगंज में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुहर्रम कमिटी ठाकुरगंज के बैनर तले शांतिपूर्ण माहौल में ताजिया जुलूस निकाली गयी. जुलूस मस्तान चौक से शहर के मरकजी सुन्नी जामा मस्जिद के रास्ते अकीदतमंदों की भारी भीड़ ने गाजे बाजे के साथ थाना चौक पहुंचा. फिर बाजार के रास्ते मस्तान चौक पर ताजिया जुलूस संपन्न हुई. इस दौरान अकीदतमंदों द्वारा हाथ में मज़हबी झंडे के साथ साथ देश का तिरंगा लहराते हुए हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में या हुसैन, या हुसैन, या अली, या अली आदि नारे लगाए गए. जगह-जगह पर जुलूस रुक-रुक कर युवाओं ने लाठी खेल के साथ कई हैरतअंगेज करतब दिखाकर खूब वाह वाही लूटी. देर शाम को गम के साथ ताजिया को विदाई दी. इस अवसर पर बशीर नगर स्थित कर्बला मैदान में मेला का आयोजन किया गया. जहां देर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही. दूसरी तरफ समाज सेवी मोहम्मद कैयूम द्वारा अकीदतमंदों और चलते राहगीरों के लिए शरबत का इंतजाम कर समाज में गंगा-जमुनी तहजीब का एक बड़ा मिशाल पेश किया. जुलूस में सभी वर्गों के लोग शामिल होकर आपसी सद्भाव एवं भाईचारे का अहम संदेश दिया. इस मौके पर एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष मकसूद आलम अशरफी, नप ईओ कुमार ऋतिक, प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष देवकी अग्रवाल, लोजपा नेता किशनबाबू पासवान, अनिल साह, मोहम्मद अख़्तर, मोहम्मद मुस्तफा, मुकर्रम रजा मो ग़ुलाब आदि मौजूद थे. ताजिया जुलूस को कामयाब करने में मुहर्रम कमेटी के शोएब आलम, साहबान, फरियाद, मोहम्मद राजा, मुश्ताक, शमीम संग अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही.पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार
मुहर्रम के अवसर पर पौआखाली नगर में रविवार को नौजवान मुहर्रम कमेटी के सौजन्य से ताजिया जुलूस का आयोजन किया गया. इमामबाड़ा चौक से निकाले गए ताजिया जुलूस में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. ताजिया जुलूस इमामबाड़ा चौक से प्रारंभ होकर नगर के लक्ष्मी चौक से होते हुए नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण उपरांत नानकार ईदगाह मैदान में अखाड़े में तब्दील हो गया. अखाड़े में लाठी करतब सहित अन्य हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन किया गया. शहीद ए कर्बला में शहीद इमाम हुसैन व अन्य शहीदों को इस मौके पर याद किया गया. इनसे पहले शनिवार की देर शाम नौजवान कमेटी के द्वारा नगर के लक्ष्मी चौक में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया था जिसे देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ी थी. इधर ताजिया और मशाल जुलूस आयोजन के दौरान नगर के विभिन्न मार्गों और धार्मिक स्थलों के आसपास दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस प्रशासन की सख्त पहरेदारी देखी गई. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक अंगद कुमार प्रसाद व अन्य पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने विधि व्यवस्था को लेकर मोर्चा संभाले रहे. इस मौके पर नगर के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि असलम आजाद उर्फ बबलू, नफीस आलम, अबूजर गफ्फारी, पैक्स अध्यक्ष तौहीद आलम, नगर जदयू अध्यक्ष हबेवुर रहमान, पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधिगण और स्थानीय नागरीकगण मुहर्रम के ताजिया जुलूस में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है