प्रतिनिधि, ठाकुरगंज किशनगंज सदर प्रखंड के चकला पंचायत की चंदा देवी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे मौसमी जीविका स्वयं सहायता समूह से, दो हजार सोलह में जुड़ी. उन्हें कपड़ा सिलाई के काम में रुचि थी. इसे व्यवसाय के रूप में करना चाहती थी, लेकिन पूंजी के अभाव में शुरू नहीं कर पा रही थी. उन्होंने बताया कि समूह से ऋण लेकर मैंने सिलाई मशीन खरीदी. थोक में कपड़े खरीदे. कपड़ा सिलाई का काम शुरू की. दूसरों के कपड़े सिलने के साथ, खुद से रेडीमेड कपड़ा तैयार कर बिक्री करती हूं. इसकी कमाई से पति को भाड़े पर चलाने के लिए गाड़ी खरीद कर दी हूं. इससे भी कमाई हो जाती है. उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह ने मुझे आत्मनिर्भर बनाया है. आर्थिक रूप स्वावलंबित हो परिवार की जिम्मेदारी को पूरा कर पा रही हूं. खुद आत्मनिर्भर बन पति को व्यवसाय शुरू करने में मदद की हूं. वहीं चकला पंचायत की खुशबू देवी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे कोयल जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं. समूह से ऋण लेकर ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. इससे उन्हें महीने में अच्छी आमदनी हो जाती है. उन्होंने बताया कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि अपना काम होगा. आज अपने पैर पर खड़े हैं. आगे बढ़ रहे हैं. तरक्की कर रहे हैं. समूह ने हमें स्वावलंबित बनाया है. मेरी हुनर को पहचान दिलाया है. महिला संवाद कार्यक्रम में सरकार की योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर हुई महिलाओं की स्वावलंबन की अनुगूंज सुनी जा सकती है. सभी सात प्रखंड के लक्षित ग्राम संगठन में नियत समय स्थान पर महिलाएं इकट्ठा हो कर महिला संवाद कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं. अपनी आकांक्षाएं, सुझाव, समस्या व्यक्त कर रही हैं. साथ ही अपना अनुभव भी साझा कर रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में आ रही आकांक्षाओं को मोबाइल एप में दर्ज किया जा रहा है. संबंधित विभाग, जिला प्रशासन को इस दिशा में कार्य हेतु भेजा जा रहा है. महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी से जुड़े लीफलेट बांटा जा रहा है. साथ ही इसे महिला संवाद कार्यक्रम में पढ़कर सुनाया जा रहा है. जिससे महिलाओं को सारी योजना की जानकारी मिल सके. जागरूकता वाहन में लगे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से योजनाओं से संबंधित वीडियो फिल्म दिखाई जा रही है, जिससे महिलाएँ इसे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सके।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है