कोचाधामन. अलता कमलपुर पंचायत की अलता गांव निवासी सहीमुद्दीन के पुत्र दिलकश आलम की सऊदी अरब के मक्का शहर में हुई मौत से परिवार में मातम पसर गया है. स्थानीय मुखिया अबु सलमान, सामाजिक कार्यकर्ता भुवनेश्वर जा ने बताया कि वह डेढ़ माह पहले मक्का, सउदी अरब गया था. वहां जलापूर्ति का काम करता था. वे अपने कमरा में मृत अवस्था में पाए गए हैं. दिलशव के शव को मक्का के अस्पताल में रखा गया है. किशनगंज के लोग जो सऊदी अरब में रहते हैं उनके द्वारा शव को उनके घर भेजने के लिए कोशिश की जा रही है. इस पर विधायक हाजी इजहार असफी, अमर विधायक अख्तरुल ईमान,पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम,स्थानीय मुखिया अबु सलमान, सरपंच निशाद मुजफ्फर आदि शौक संवेदना व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है