किशनगंज. भारत स्काउट और गाइड के जिला प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह एवं जिला स्काउटर देवाशीष चटर्जी ने दो जून से सात जून तक नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान आनंदपुर, बिहटा पटना से आपदा मित्र का आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण पत्र लिया. स्काउट और गाइड का स्वाभिमान बढ़ाने में अपना योगदान दिया है. उपरोक्त दोनों स्काउटर ने अपने संस्था की वर्दी पहन कर प्रशिक्षण प्राप्त किया, जो संस्था के लिए काफी प्रशंसनीय एवं सराहनीय है. एनडीआरफ के प्रशिक्षकों ने उपरोक्त दोनों प्रशिक्षणार्थियों का सभी आपदा मित्रों के बीच भूरी भूरी प्रशंसा की जो संस्था के लिए गर्व की बात है. उपरोक्त जानकारी भारत स्काउट गाइड किशनगंज के जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है