प्रतिनिधि, किशनगंज जिला परिषद सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष रूकिया बेगम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. गुरुवार को आयोजित बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता की मौजूदगी में जिला के विकास एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी एवं प्रस्ताव पारित किया गया. जानकारी के अनुसार बैठक में मुख्य रूप से एफसीआई गोदाम से प्रत्येक बोरी में अनाज की मात्रा कम नहीं होनी चाहिए. बैठक में आंगनबाड़ी का भी मुद्दा उठाया गया. साथ ही यह भी मुद्दा उठाया गया कि देशिया टोली मांस फैक्ट्री में लोकल मजदूरों से काम कम करवाया जा रहा है. इस मामले में भी संबंधित विभाग के अधिकारी का ध्यान इंगित किया गया. बैठक में इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई. साथ ही ईंट की कीमतों का मुद्दा मुख्य रूप से उठाया गया. वहीं कई मुद्दे पर जिला खनिज पदाधिकारी से जवाब मांगा गया. वहीं कई प्रस्ताव भी लिए गए जिसे अगली बैठक में पूर्ण करने की बात कही गई बैठक में जिप उपाध्यक्ष मो अशरफूल, जिप सदस्य नासिक नादिर सहित कई जिला परिषद सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है