किशनगंज. राजद द्वारा एक तरफ पूरे बिहार में लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में राजद पार्टी दो गुट में बंट गई है. दरअसल राजद संगठन का चुनाव हो रहा है जिसकी जानकारी वर्तमान जिलाध्यक्ष कमरुल हुदा को नहीं दी गयी. जिसके बाद वर्तमान राजद जिलाध्यक्ष के समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है. राजद के वर्तमान जिला अध्यक्ष कमरुल हुदा ने कहा कि कुछ बाहर के लोग संगठन को कमजोर करना चाहते है. उन्होंने कहा कि वो खुले आम चेतावनी देते है कि यदि रूपये लेकर किसी को अध्यक्ष बना दिया जाता है. यह काफी दुखद स्थिति होगी. हुदा ने राजद संगठन प्रभारी अरुण यादव पर रुपये लेकर जिलाध्यक्ष बनाये जाने का आरोप लगाया. कहा कि जो प्रभारी बन कर आए है वो रुपये वसूल कर जिलाध्यक्ष बनाने का लालच दे रहे है. इधर संगठन प्रभारी अरुण यादव का कहना है कि जिले में राजद का संगठन काफी कमजोर था. संगठन को मजबूत बनाने के लिए चुनाव करवाया जा रहा है. कहा कि आने वाले समय में वार्ड और बूथ स्तर पर संगठन का विस्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है