ठाकुरगंज ठाकुरगंज में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट नजर आ रही है. स्थानीय निवासी के साथ भक्त इससे बड़े परेशान है. नालियां कूडे से पटी होने से नालियों का गंदा पानी बहकर सड़क पर आ जाता है. जिससे स्थानीय निवासियों संग दुकानदार को भारी परेशानी हो रही है. पानी निकासी दुरूस्त न होने से गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता है. जिससे राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वही दुकानदार खासे परेशान है, लेकिन नगर पंचायत इस ओर से गम्भीर नही है. वार्ड 12 के निवासी जितेन्द्र यादव, सुशांत साह, जगदीश अग्रवाल आदि ने बताया कि अभी तो घरों का गन्दा पानी ही नालियों में आ रहा है जिसकी भी निकासी दुरूस्त नही है. हलकी बारिश के समय यह समस्या विकराल रूप ले लेती है तब पानी सड़क के साथ- साथ घरों व दुकानों के अंदर भर जाता है. नगर पंचायत को अवगत कराया गया है. लेकिन नाली सफाई के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है