फोटो 1 अपने समर्थकों के साथ नव निर्वाचित बैगना पंचायत के मुखिया एजाज हसन व अन्य पंचायत उपचुनाव बैगना से एजाज हसन अख्तर दूसरी बार बने मुखिया, मटियारी से रौनक जहां ने वार्ड सदस्य पद पर दर्ज की जीत टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों बैगना एवं मटियारी में संपन्न पंचायत उपचुनाव के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं. इस चुनाव में बैगना पंचायत से एजाज हसन अख्तर ने दूसरी बार मुखिया पद पर जीत हासिल की, जबकि मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या 2 से रौनक जहां ने वार्ड सदस्य पद पर जीत दर्ज की. बैगना पंचायत से एजाज हसन अख्तर की प्रचंड जीत मुखिया पद के लिए हुए त्रिकोणीय मुकाबले में एजाज हसन अख्तर ने 2567 मत प्राप्त कर अपनी प्रतिद्वंदी एंजिला खातून को 818 मतों से पराजित किया. एंजिला खातून को 1749 मत, जबकि तीसरी प्रत्याशी पूनम देवी को 697 मत प्राप्त हुए. लगातार दूसरी बार मुखिया चुने जाने पर एजाज हसन अख्तर ने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बैगना पंचायत के अधूरे विकास कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किया जाएगा. मटियारी पंचायत: कांटे की टक्कर में रौनक जहां विजयी वार्ड संख्या 2 में वार्ड सदस्य पद के लिए हुए मुकाबले में रौनक जहां ने 222 मत प्राप्त कर 30 मतों के अंतर से अकलीमा खातून को हराया. अकलीमा खातून को 192 मत प्राप्त हुए. यह मुकाबला काफी कड़ा रहा, लेकिन रौनक जहां ने सादगी, सेवा और समर्पण की छवि के बल पर जनता का विश्वास जीतते हुए पहली बार जीत दर्ज की. प्रशासन की सतर्कता, शांतिपूर्ण मतदान टेढ़ागाछ निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि उपचुनाव के दौरान प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. मतगणना स्थल पर पुलिस बल की कड़ी निगरानी रही, जिससे मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.चुनाव ऑब्जर्वर विकास कुमार ने भी शांतिपूर्ण प्रक्रिया की सराहना की. मतदाताओं एवं प्रत्याशी समर्थकों ने लोकतांत्रिक मर्यादा का पालन करते हुए संयमित रवैया अपनाया.विजयी प्रत्याशियों को मिला प्रमाण पत्र मतगणना के पश्चात विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए. इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक विकास कुमार, बीडीओ अजय कुमार, सीओ शशि कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी विवेक भारती, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी आदर्श कुमार उपस्थित थे. सुरक्षा व्यवस्था की कमान थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम एवं सहायक थानाध्यक्ष रितेश कुमार के नेतृत्व में रही. अन्य पुलिस पदाधिकारी और बल के जवान पूरे दिन मुस्तैद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है