किशनगंज. किशनगंज जिला दवा विक्रेता संघ के सत्र 2025-2028 के चुनाव की प्रक्रिया जारी है. 13 जुलाई को आम सभा का आयोजन किया जायेगा. इसी दिन चुने हुए उम्मीदवारों की विधिवत घोषणा की जाएगी. शहर के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में आम सभा का आयोजन किया जायेगा. ये जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी धीरज जैन ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. गौरतलब है कि किशनगंज दवा विक्रेता संघ के चुनाव की अधिसूचना तीन जून 2025 को जारी की गई थी. 10 जून को अंतिम तिथि तक छह पदों के लिए कुल छह नामांकन ही आए. नामांकन पत्रों का सत्यापन एवं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तक कोई भी नामांकन वापस नहीं हुआ. अतः अध्यक्ष पद पर खुर्शीद अनवर, सचिव पद पर जंगी प्रसाद दास, कोषाध्यक्ष पद पर संजय कुमार जैन, उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार जैन, सह सचिव के पद पर तारिक इकबाल एवं संगठन सचिव के पद पर प्रदीप पोद्दार के नामांकन को सही पाया गया. इसकी घोषणा 13 जुलाई 2025 को आम सभा सह चुनाव में जिले भर के दवा विक्रेता की उपस्थिति में सम्राट अशोक भवन खगड़ा में बीसीडीए पटना से आए हुए पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में की जायेगी. इस दौरान सहायक चुनाव पदाधिकारी ताहिर हुसैन एवं रतन सरकार भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है