22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधान शिक्षक में चयन के बाद दी भावभीनी विदाई

जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय गंधर्वडांगा में कार्यरत तीन शिक्षक निर्मल कुमार रॉय, गणेश कुमार सिंह और मनीषा भारती का चयन बिहार लोक सेवा आयोग में प्रधान शिक्षक के रूप में हुई है

किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय गंधर्वडांगा में कार्यरत तीन शिक्षक निर्मल कुमार रॉय, गणेश कुमार सिंह और मनीषा भारती का चयन बिहार लोक सेवा आयोग में प्रधान शिक्षक के रूप में हुई है. इसके साथ ही एक शिक्षिका का अंतर जिला स्थानांतरण के बाद सोमवार को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भाव-भीनी विदाई दी गई. मौके पर मौजूद अतिथियों ने शिक्षकों के शिक्षक जीवन पर चर्चा की और शिक्षा के प्रति उनके उद्गार विचार और लगनशीलता तथा शिक्षक के रूप में उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा की तो लोग भावुक हो गए. हमेशा छात्र, छात्राओं के बीच घिरे रहने वाले शिक्षकों के विद्यालय छोड़ने से वहां के शिक्षक और बच्चे काफी दुखी थे. उच्च विद्यालय गंधर्वडांगा के प्रधानाध्यापक अभिराम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एक साथ चार शिक्षकों का स्कूल से निकलना बहुत कष्ट दायक है, लेकिन प्रधान शिक्षक बनने की खुशी भी है. उन्होंने सभी शिक्षकों को नए कार्य और जिम्मेवारियों की शुभकामनाएं दी. गौरतलब है कि निर्मल कुमार रॉय को प्राथमिक विद्यालय खाड़ी बस्ती, गणेश कुमार सिंह को कन्या विद्यालय टप्पू, मनीषा भारती को प्राथमिक विद्यालय चूरीकुट्टी में योगदान देना है. वहीं शिक्षिका प्रतिमा स्वरूप अंतर जिला स्थानांतरण होने के बाद उन्हें भी विदाई दी गई. इस अवसर पर पूर्व मुखिया विश्वनाथ भगत, विद्यालय प्रधान अभिराम कुमार, सरपंच मनोज कुमार गिरी, विद्यालय के अध्यक्ष मुन्ना मुश्ताक, प्राथमिक विद्यालय सतमेढी के प्रधान शिक्षक दीपक कुमार झा, सोहन मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक तेजनारायण सिंह, विद्यालय परिवार के सदस्य मो.असलम, मो.मुद्दशिर, रुपा कुमारी, सिद्धार्थ कुमार, नंद किशोर सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel