पहाड़कट्टा पोठिया थाना क्षेत्र के चिचुआबाड़ी ओपी में सोमवार को एक विदाई समारोह का आयोजन कर पुलिस अवर निरीक्षक सुरेश प्रसाद सिंह को भावभीनी विदाई दी गई. आयोजित समारोह में दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे. चार वर्षो से सेवा दे रहे पुअनि सुरेश प्रसाद सिंह का नालंदा जिला स्थानांतरण हो गया है. इस दौरान लोगों ने उनके बेहतर पुलिसिंग की प्रशंसा की और उपहार स्वरूप अंग वस्त्र, गुलदस्ता आदि भेंट किया. ओपी में कार्यरत सभी पुलिस कर्मियों ने भी सुरेश प्रसाद सिंह के कार्यकाल में उनके हंसमुख व्यवहार की प्रशंसा करते सभी के आंखों से आंशु छलक पड़े. इस अवसर पर ओपी थानाध्यक्ष मुनि लाल पासवान, सुनील कुमार, राकेश मौर्य, संजीव कुमार, मो बबलू, रजाउल्हा खान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है