28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ उपयोगी गतिविधियों पर जिला प्रशासन का जोर

विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ उपयोगी गतिविधियों पर जिला प्रशासन का जोर

प्रतिनिधि, लखीसराय. राज्य सरकार के निर्देशानुसार डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा इन दिनों सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ-साथ अन्य उपयोगी गतिविधियों के संचालन को लेकर भी लगातार संबंधित पदाधिकारी पर दबाव बनाया जा रहा है. इसी क्रम में खेलकूद गतिविधियों के साथ-साथ स्काउट गाइड का गठन, सभी विद्यालय में बैंड की व्यवस्था करने को लेकर निर्देशित किया गया है. डीएम के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम द्वारा जिले के सभी माध्यमिक विद्यालय यथा नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय या उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभी प्रधान शिक्षकों को विद्यालय बैंड सेट खरीद करने को लेकर निर्देशित किया गया है. इसके लिए विद्यालय विकास कोष या छात्र कोष की सहायता लेने के संबंध में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है. साथ ही खरीद कार्य संपादित होने संबंधित प्रतिवेदन डीइओ कार्यालय को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. हाल ही में स्काउट गाइड के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान बैंड मार्च पास्ट की कमी को महसूस करते हुए इसके लिए आवश्यक कदम उठाया जा रहा है. जबकि पूर्व से ही सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड के गठन पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है. ——————————————————————————————– सात से शुरू होगी मशाल प्रतियोगिता लखीसराय. आगामी सात जनवरी से इंटर स्कूल चैंपियनशिप मशाल प्रतियोगिता की शुरुआत विद्यालय स्तर पर की जायेगी. जिसे आगामी 9 जनवरी के बीच जिले के सभी इंटर स्तरीय विद्यालय में आयोजित किया जायेगा. शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त निर्देश पर प्रारंभ मशाल कार्यक्रम को लेकर राज्य स्तर से निर्देशित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एसएसए के संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय शेड्यूल के अनुसार अब प्रतियोगिता के चौथे चरण के तहत स्कूलों से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. पोर्टल पर यह रजिस्ट्रेशन पांच जनवरी तक चलेगा. वहीं पांचवें चरण में 7 से 9 जनवरी तक विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता डीइओ तथा बीइओ की अगुवाई में करायी जायेगी. इसके लिए 28 दिसंबर से ही विद्यालय स्तर से निबंधन का कार्य प्रारंभ है जो पांच जनवरी चलेगा. 15 से 17 जनवरी तक क्लस्टर लेवल पर, 20 से 23 जनवरी तक प्रखंड स्तरीय और चार से सात फरवरी तक जिला स्तरीय मशाल खेलकूद संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जबकि इसका समापन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के साथ 10 से 14 फरवरी तक होगा. इसमें 14 वर्ष आयु एवं 16 वर्ष आयु के लिए अलग-अलग बालक एवं बालिका वर्ग से साइकिलिंग, एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल के लिए खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel