किशनगंज. शहर के पश्चिमपाली चौक पर जाम की समस्या को दूर करने के लिए शुक्रवार की सुबह अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की गयी. सुबह सवेरे ही टीम पश्चिमपाली चौक जेसीबी मशीन और कई ट्रैक्टर के साथ पहुंच गयी और अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. मौके पर एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार और नगर परिषद की टीम मौजूद थी. नगर परिषद की टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध कब्जे और अतिक्रमण को हटाया और सड़क किनारे रखे गए सामानों को जब्त कर लिया. हालांकि इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारी दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध किया लेकिन प्रशासन ने उन्हें नियमों का पालन करने की चेतावनी दी. स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे जाम की समस्या से स्थायी निजात मिलेगी. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि पश्चिमपाली चौक लंबे समय से अतिक्रमण की वजह से जाम का शिकार बना हुआ है जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पश्चिमपाली चौक शहर का एक प्रमुख व्यस्त इलाका है जहां दुकानदारों और फेरीवालों द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण ने यातायात को बाधित कर रखा था. फुटपाथ पर अवैध रूप से रखे गए सामान, ठेले और अस्थायी निर्माण के कारण पैदल चलने वालों को भी मुश्किल हो रही थी. वहीं अतिक्रमण की वजह से आए दिन लंबा जाम लग जाता था. इसके बाद जिला प्रशासन और नगर परिषद द्वारा यह कदम उठाया गया. मौके पर मौजूद एसडीएम लतीफुर रहमान ने बताया कि अतिक्रमण के कारण न केवल यातायात प्रभावित हो रहा था, बल्कि क्षेत्र की साफ-सफाई और सुंदरता भी प्रभावित हो रही थी. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी ताकि शहर के अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण की समस्या को नियंत्रित किया जा सके. एसडीपीओ गौतम कुमार ने कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया और लोगों से सहयोग की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है