24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभागीय कार्यों में पार्दिशता व उत्तरदायित्व करें सुनिश्चित: डीएम

विभागीय कार्यों में पार्दिशता व उत्तरदायित्व करें सुनिश्चित: डीएम

किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिले के सभी तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रहे निर्माण एवं विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था. बैठक के दौरान भवन निर्माण विभाग, नगर परिषद, विद्युत विभाग, लघु सिंचाई, कृषि विपणन यार्ड तथा ग्रामीण कार्य विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई. भवन निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि अवर निबंधन कार्यालय, ठाकुरगंज के सी-टाइप आवास के स्थान पर डी-टाइप आवास निर्माण हेतु पत्राचार किया गया है तथा चारदीवारी निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है. वहीं बहादुरगंज में अवर निबंधक आवास हेतु चयनित स्थल पर अवस्थित वृक्ष को हटाने के लिए वन विभाग को पत्राचार किया गया है, पेड़ हटने के बाद कार्य प्रारंभ होगा. अवर निबंधन कार्यालय बहादुरगंज की चाहरदीवारी निर्माण के लिये भूमि पर अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए अंचलाधिकारी बहादुरगंज से अनुरोध किया गया है. नगर परिषद किशनगंज द्वारा बताया गया कि डुमरिया (वार्ड-28) एवं वार्ड-30 में छठ घाट का कार्य प्रगति पर है, जिसे अगस्त के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण करने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया. पूर्व में स्थापित 5272 स्ट्रीट लाइटों में से 925 लाइटें विगत माह में बंद पाई गई थीं, जिनमें से 605 की मरम्मती की जा चुकी है, शेष कार्य प्रगति पर है. साथ ही 4282 नई स्ट्रीट लाइटों की अधिष्ठापना कार्य भी जारी है. खेल भवन के पीछे पार्क निर्माण कार्य के संबंध में बताया गया कि वुडको किशनगंज द्वारा मुख्यमंत्री समग्र योजना के अंतर्गत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जो प्रगति पर है. लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा में बताया गया कि कटारमनी झील एवं शीतला झील के लिए जलकर योजना का एकरारनामा पूर्ण हो चुका है, किंतु वर्षा के कारण कार्य बाधित है. महेशबथना में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय के निर्माण कार्य हेतु दो पालियों में कार्य कर शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. कृषि विपणन यार्ड (फेज-2) के तहत 24 प्रकार की योजनाओं में से 36% कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसे 18 फरवरी 2026 तक पूर्ण करना है. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 से पूर्व सभी सड़कों एवं नालों का निर्माण हर हाल में पूर्ण किया जाए. खनन रिपोर्ट और रॉयल्टी भुगतान की गति बढ़ाने हेतु भी स्पष्ट निर्देश दिए गए. पशु चिकित्सालय निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि बहादुरगंज (लौचा) में भूमि अभाव के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. डीएम ने अंचलाधिकारी बहादुरगंज को भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं ठाकुरगंज (चुरलीहाट) में निर्माण कार्य प्रगति पर है, किंतु समय पर कार्य पूर्ण न करने के कारण संवेदक को डिबार कर दिया गया है. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि कार्यों में पारदर्शिता, तत्परता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करें. लापरवाही की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel