सरकार का लक्ष्य: 2030 तक कालाजार मुक्त भारत, छिड़काव और जनजागरूकता से तेज हुआ अभियान किशनगंज .
कालाजार एक गंभीर वेक्टर जनित रोग है, जो बालू मक्खी के काटने से फैलता है और लंबे समय तक बुखार, वजन घटना, तिल्ली और यकृत का बढ़ना जैसे लक्षण उत्पन्न करता है. यह बीमारी गरीब और वंचित वर्ग को सबसे अधिक प्रभावित करती है, क्योंकि यह उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देती है. भारत सरकार ने 2030 तक कालाजार के पूर्ण उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसी दिशा में किशनगंज जिले में द्वितीय चक्र का एसपी (सिंथेटिक पाइरेथ्रॉयड) छिड़काव अभियान चल रहा है. शनिवार को टेढ़ागाछ प्रखंड में बीएचएम् अजय साहा ने छिड़काव कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सुनिश्चित किया कि कोई भी लक्षित घर छूट न जाए. अजय साहा ने कहा की हमारी प्राथमिकता है कि हर घर में छिड़काव हो. जनता का सहयोग मिला तो यह अभियान कालाजार के खिलाफ निर्णायक साबित होगा.कालाजार उन्मूलन हमारा प्राथमिक लक्ष्य है-सिविल सर्जन
किशनगंज जिला कालाजार मुक्त बनाने की दिशा में अग्रसर है. भारत सरकार की कालाजार उन्मूलन योजना के अंतर्गत बिहार जैसे प्रभावित राज्यों में घर-घर छिड़काव, त्वरित जांच और नि:शुल्क इलाज को प्राथमिकता दी गई है.
छिड़काव और जागरूकता से ही संभव होगा नियंत्रण
डॉ. मंज़र आलम ने कहा कि छिड़काव का प्रभाव तभी बढ़ेगा जब लोग निर्देशों का पालन करेंगे. घर खाली करें, खाने-पीने की चीज़ें ढकें और छिड़काव के बाद घर बंद रखें. हमारी टीमें हर घर तक पहुंच रही हैं.कालाजार से बचाव के उपाय
-बालू मक्खी से बचाव हेतु एसपी छिड़काव करवाएं.-मच्छरदानी का प्रयोग करें.
-घर की दीवारों को साफ और प्लास्टरयुक्त रखें.-समय पर जांच और मुफ्त इलाज कराएं.वीबीडीसीओ डॉ. मंजर आलम ने कहा कि समय पर पहचान और शीघ्र इलाज कालाजार उन्मूलन की कुंजी है. जब हम खुद जागरूक होते हैं, तभी दूसरों की रक्षा कर सकते हैं.
कालाजार पीड़ितों के लिए ये लाभ हैं उपलब्ध
-निःशुल्क इलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है-6600 तक की आर्थिक सहायता रोगियों को दी जाती है-पोषण आहार योजना के तहत अतिरिक्त पोषण की व्यवस्था-घर-घर दवा छिड़काव और निगरानी की सुविधा-फॉलो-अप जांच के माध्यम से संक्रमण पर पूर्ण नियंत्रण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है