किशनगंज जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष पद पर मो फैसल अहमद को मनोनीत किया है. पटना में बुधवार की शाम जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मो फैसल अहमद को कार्यकारी जिलाध्यक्ष के मनोनयन का पत्र सौंपा. इस दौरान वरीय जदयू नेता सह नगर परिषद किशनगंज के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान मौजूद थे. नवमनोनीत कार्यकारी जिलाध्यक्ष मो फैसल अहमद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा व शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उनके कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वहन वह पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे. वहीं मो फैसल अहमद को जनता दल यूनाइटेड का कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर नगर परिषद अध्यक्ष सह जदयू नेता इंद्रदेव पासवान ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि पार्टी को इससे मजबूती मिलेगी. मो फैसल अहमद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनने पर जदयू नेता सह नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, पूर्व मंत्री नौशाद आलम सहित अन्य जदयु नेताओं व कार्यर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है