किशनगंज.
बंगाल के जलपाईगुड़ी से दिल्ली जाने के दौरान एक महिला ट्रेन से अचानक गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल महिला की पहचान जलपाईगुड़ी के बागरा कोट निवासी करमी उरांव पति जनता उरांव के रूप में है. घायल महिला से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैं दिल्ली के एक लॉज में खाना बनाने का काम करती हूं. मैं अपने घर से दिल्ली जनरल बोगी से जा रही थी. ट्रेन में इतनी भीड़ थी कि खड़े रहना भी मुश्किल था, जब में बोगी के गेट में गयी तभी वहां कुछ लड़के सिगरेट पीते हुए आपस में किसी बात से झगड़ रहे थे. हातापाई के दौरान में अचानक नीचे गिर पड़ी. नीचे गिरते ही में बेहोश हो गयी, उसके बाद मेरी आंखें अस्पताल में खुली. घटना के बाद महिला के परिजनों को खबर पहुंचा दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है