किशनगंज. एक वर्ष पूर्व शराब तस्करी मामले आरोपित महिला को सदर थाना की पुलिस ने सोमवार को बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई आरोपित गुड़िया देवी के विरुद्ध एक वर्ष पूर्व वर्ष 2024 में कांड के तहत उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. पुलिस ने एक वर्ष पूर्व महिला के घर से शराब बरामद किया था. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि आरोपित महिला एक साल से पुलिस को चकमा दे रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है