कोचाधामन. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी 24 पंचायत की मुखियाओं के साथ समीक्षा बैठक आहूत हुई. बैठक में सभी पंचायत के मुखिया ने भाग लिया. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने मतदाताओं को शीघ्र गणना प्रपत्र प्रारूप भरकर संबंधित बीएलओ के माध्यम से जमा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा बिना किसी दस्तावेज़ के भी प्रपत्र प्रारूप जमा लिया जा रहा है. बाद में दस्तावेज आद्यतिकरण का मौका दिया जायेगा. विधानसभा क्षेत्र 55 कोचाधामन में लगभग 2,73,000 मतदाता हैं. 75 हजार मतदाताओं का प्रारूप अपलोडिंग का कार्य अबतक पूर्ण हुआ है. बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ श्रीराम पासवान, ग्रामीण विकास पदाधिकारी निशांत कुमार, अंचलाधिकारी प्रभाष कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल सहित अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है