किशनगंज, किशनगंज सदर प्रखंड के टेउसा पंचायत की रुकेया खातुन ने महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं को सभी तरह की जानकारी मदद के लिए प्रखंड पंचायत स्तर पर सूचना केंद्र सह सहायता केंद्र खोलने की आकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं को योजना का लाभ लेने एवं अन्य सरकारी सहायता के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. बताया गया कि महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. योजना की जानकारी से संबंधित लीफलेट उनके बीच वितरित किया जा रहा है. इससे संबंधित वीडियो दिखाई जा रही है. ताकि महिलायें जागरूक होकर योजनाओं का लाभ ले सके. मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, बालिका साइकिल योजना, स्नातक प्रोत्साहन योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, औजार एवं हुनर कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, अक्षर आँचल योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सतत् जीविकोपार्जन योजना, महिला हेल्पलाईन, वन स्टाप सेंटर आदि की जानकारी दी जा रही है. महिला संवाद कार्यक्रम में योजनाओं के लाभ लेने में आ रही समस्याओं पर भी महिलायें अपनी बात रख रही हैं. कार्यक्रम में कोचाधामन प्रखंड के बलिया पंचायत की मेहरूनिशा ने महिलाओं की मदद और उन्हें जानकारी देने के लिए पंचायत प्रखंड स्तर पर सहायता केंद्र खोलने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है