किशनगंज. बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए शनिवार को मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये है. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ वन गौतम कुमार व एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे. सुरक्षा के लिए जिले के 284 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. किशनगंज नगर व प्रखंड में 62 स्थानों पर, कोचाधामन प्रखंड में 21 स्थानों पर, बहादुरगंज प्रखंड में 30 स्थानों पर, दिघलबैंक प्रखंड में 41 स्थानों पर, ठाकुरगंज प्रखंड 50 से ज्यादा स्थानों पर, पोठिया प्रखंड में 46 स्थानों पर, टेढ़ागाछ प्रखंड में 12 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है. किशनगंज प्रखंड में 10 सुरक्षित दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. आपदा कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06456/225152 है. एसपी सागर कुमार ने कहा कि संवेदनशील स्थानों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. क्यूआरटी को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. वे स्वयं इसका जायजा भी ले रहे हैं. संवेदनशील स्थानों को भी चिन्हित किया गया है. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी व एसडीपीओ वन गौतम कुमार सुरक्षा व्यवस्था की मोनेटरिंग कर रहे है. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन भी शुक्रवार को व्यवस्था का जायजा ले रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है