किशनगंज. बहादुरगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पीकअप वाहन से 275 लीटर विदेशी शराब को किया. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर पूर्णिया जिला के जलालगढ़ निवासी विक्रम कुमार है. दरअसल पुलिस अधीक्षक के अनुश्रवण में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि एक वाहन से अवैध शराब की तस्करी की जाने वाली है. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष बहादुरगंज के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एलआरपी से बहादुरगंज की तरफ आ रही सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में किशनगंज की ओर से एक पीकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया. पुलिस का देखकर वाहन चालक तेज गति वाहन लेकर भागने लगा, जिसे बहादुरगंज थाना पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. पिकअप तालाशी ली गयी. कुल 275 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है