ठाकुरगंज. जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित चार बच्चों का ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत ऑपरेशन को ले रजिस्ट्रेशन किया गया है. इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक संजय कुमार ने बताया कि भातगांव पंचायत.पथरिया.गोलटप्पू और गंधूगच्छ से आए चार बच्चे का रजिस्ट्रेशन किया गया है. रजिस्ट्रेशन के बाद जांच केलिए निर्धारित तिथि को पटना भेजा जाएगा. जांच पूरी होने के बाद आपरेशन की तिथि मिलते ही अहमदाबाद भेजा जाएगा. बच्चे के साथ उनके एक परिजन के परिवहन व रहने का खर्चा सरकार उठायेगी. बताते चले ठाकुरगंज के खरना गांव के आठ वर्षीय हसमत रजा का विगत तीस जून को अहमदाबाद में सफल आपरेशन हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है