ठाकुरगंज. ठाकुरगंज में सोना चमकाने के नाम पर शुक्रवार को आभूषण साफ करने वाले गिरोह को सीमावर्ती बंगाल के भक्तिनगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. इसी गिरोह के सदस्यों ने शुक्रवार को ही बहादुरगंज में लोगों को चूना लगाया था. बता दें कि उक्त मामले में पीड़ित नरेश जैन के भाई दिलीप जैन ने बताया कि सिलीगुड़ी में पकड़े गए अपराधियों ने ठाकुरगंज में अपराध करते समय एक ही ड्रेस पहना था. लोगों ने ठाकुरगंज पुलिस से उन अपराधियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ करने की मांग की है, जिससे किशनगंज सहित अन्य स्थानों से हुए अपराध का खुलासा हो सकता है. गिरफ्तार युवकों के नाम पंकज साव, पांडव कुमार, शंभू साव व गुड्डू मंडल है. ये सभी कटिहार जिला के रहने वाले है. गिरफ्तार युवक सिलीगुड़ी के विभिन्न होटलों में रहकर ठगी कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है