किशनगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की रात विभिन्न चेक पोस्ट पर शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया. शराब पीने व शराब के साथ सात लोगों को पकड़ा गया. शराब पीने के आरोप में चार लोगों को पकड़ा गया. शराब के साथ तीन युवकों को पकड़ा गया. पकड़े गए सभी युवक बंगाल से शराब पीकर आ रहे थे. शराब के साथ पकड़े गए तीन युवकों को बुधवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई में उत्पाद निरीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार के अलावा अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है