किशनगंज दिघलबैंक प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय इकड़ा कुम्हिया में चार शिक्षकों के पदस्थापन सह स्थानांतरण पर गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिनमें दो शिक्षक विक्रम मिश्रा एवं ज्योति कुमारी प्रधान शिक्षक बनने एवं दो शिक्षक लक्ष्मी कुमारी तथा पूनम यादव का गृह जिला तबादला हो गया है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिघलबैंक विभाष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्थानांतरण और प्रमोशन सरकारी सेवा का हिस्सा है. उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग जहां भी रहेंगे अपने कार्यों को बेहतर ढंग से संपादित करेंगे. इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आये प्रधानाध्यपकों शिक्षकों व विद्यालय के सहयोगी शिक्षकों, पोषक क्षेत्र के अभिभावकों एवं छात्र-छात्रों ने उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई देते हुए सभी को शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने की शुभकामना दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभाष कुमार, प्रधानाध्यापक वली आजम,अभिराम कुमार,सहदेव प्रसाद सिंह दिलीप साह,जयचंद भगत, ज्ञानचंद भगत,तेजनारायण सिंह, नौशाद आलम, बिहार राज्य शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ताजदार हुसैन,स्थानीय जनप्रतिनिधि व गण्यमान्य अजमत आलम, राहिल आलम ,सोहेल अख्तर, मोहम्मद कमरूल,शिक्षक मुकेश कुमार, राजेश कुमार सिंह,अमित कुमार, अरूण कुमार,दाउद हक,नेहा कुमारी,पिंकी कुमारी,नाहिज रजा, प्रिती कुमारी, जगबंधु कुमार आदि लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है