28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोठिया से बालू लदा चार ट्रैक्टर जब्त

पोठिया से बालू लदा चार ट्रैक्टर जब्त

पहाड़कट्टा. अवैध बालू खनन के विरुद्ग लेकर पुलिस एवं खनन विभाग की संयुक्त छापेमारी में बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया है. शनिवार की अहले सुबह पोठिया में अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया.वहीं अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की गयी है. मालूम हो कि खान निरीक्षक राहुल कुमार एवं अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार के द्वारा की गयी छापेमारी में बालू लदे एक ट्रैक्टर को रोककर माइनिंग से संबंधित कागजात की मांग की गई थी. लेकिन चालक द्वारा किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. दूसरी ओर पोठिया थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अंजय अमन व खान निरीक्षक के द्वारा तीन ट्रैक्टरों को पोठिया मुख्य सड़क से जब्त किया गया है. इधर पुलिस व खनन विभाग की औचक कार्रवाई से ट्रैक्टर मालिकों व बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि सरकार द्वारा निर्गत पर्यावरणीय स्वीकृति के शर्त के आलोक में मानसून अवधि 15 जून से 15 अक्टूबर 2025 तक बंदोबस्त बालूघाटों पर रोक है. पोठिया थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन की रोकथाम के लिए औचक निरीक्षण किया जा रहा है यह अभियान लगातार जारी रहेगा. छापेमारी अभियान में पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन, अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, एसआइ विपिन कुमार सिंह, एसआइ अखिलेश कुमार, एसआइ प्रदीप कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel