किशनगंज शहर से सटे ढेकसारा चाय बगान में पूर्व हुए लूट एवं पांजीपाड़ा में हुई हत्या की घटना में किशनगंज पुलिस ने फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. 10 अप्रैल 2021 को किशनगंज थाना क्षेत्र में ढेकसारा चाय बगान में हुई एक मोटरसाइकिल लूट की घटना में वादी मुस्तकीम आलम के द्वारा तीन आरोपितों मतीबुल, शाह जमाल एवं जाकीर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. भूतपूर्व दिवंगत सदर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बिना समय गंवाए आरोपितों का स्वयं पीछा करना प्रारंभ किया और न्याय सुनिश्चित करने के अपने अद्वितीय संकल्प को लेकर पांजीपाड़ा (पश्चिम बंगाल) तक पहुंच गए. दुर्भाग्यवश, वहां पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा ””डकैत-डकैत”” का शोर मचाकर उन्हें घेर लिया. लोगों ने लाठी, डंडा, फरसा, ईंट-पत्थरों से उनकी निर्मम हत्या कर दी. इस क्रूर भीड़ हिंसा में थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने वीरगति को प्राप्त किये . 15 आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फरार आरोपितों में से एक अरोपित को पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के लुकुन्दरा ग्राम से पुलिस ने गिरफ्तार किया. कांड का अनुसंधान जारी है. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष, यातायात थाना, धन प्रसाद, थानाध्यक्ष पहाड़कट्टा पुअनि धनजी कुमार, प्रअनि (परिचारी) अजितेश कुमार, यातायात थाना पुअनि संदीप कुमार झा, सिपाही प्रमोद कुमार, तकनीकी शाखा, सिपाही रवि रंजन तकनीकी शाखा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है