22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइकिल रैली निकाल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

साइकिल रैली निकाल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

प्रतिनिधि, किशनगंज एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत शनिवार को एसएसबी 12वीं वाहिनी समवाय मुख्यालय पलसा एवं समवाय मुख्यालय सिंघिमारी के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय स्कूली बच्चों की सहभागिता रही, जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत साइकिल रैली से हुई, जो पक्काबरी–गौरीपुर–सिंघिमारी गांव होते हुए पुनः कंपनी मुख्यालय तक संपन्न हुई. रैली का उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक विविधता, एकता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना था. इस आयोजन का नेतृत्व जगदेव सिंह (असिस्टेंट कमांडेंट, सिंघिमारी), निरीक्षक राजेश कुमार राय (कोय कमांडर, पलसा) द्वारा किया गया. कार्यक्रम ने बच्चों और ग्रामीण जनसमुदाय के बीच उत्साह का संचार किया. रैली के पश्चात आयोजित सभा में बच्चों को भारत की भाषाई, सांस्कृतिक और पारंपरिक विविधताओं से परिचित कराया गया. उन्हें बताया गया कि किस प्रकार भारत अनेकता में एकता का जीता-जागता उदाहरण है इसी क्रम में एक प्रेरणादायक शॉर्ट वीडियो क्लिप भी प्रदर्शित की गई, जिसके माध्यम से बच्चों को भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति, पहनावा, खानपान एवं त्योहारों की झलक दिखाई गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel