किशनगंज. वीर शिवाजी सेना की ओर से डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सा के क्षेत्र में चिकित्सकों के बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया. बताया गया कि मनुष्य के जीवन में एक डॉक्टर की भूमिका को बताने की आवश्यकता नहीं है. हमारी संस्कृति में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है. भगवान के महत्व को दर्शाने के लिए हर साल एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. यह खास दिन भारतीय चिकित्सा संघ के द्वारा मनाया जाता है इसी अवसर पर आज वीर शिवाजी सेना ने चिकित्सा से आम जनों को लाभान्वित करने के लिये जानेमाने डॉक्टर शंकर लाल रामदास, डॉ भरत प्रसाद, डॉ सौरभ आनंद, डॉ निरंजन शरण, डॉ शेखर जलान, डॉ रवि रंजन, डॉ राजदीप नोव आदि चिकित्सकों को शॉल ओढ़ाकर तथा पौधे व पुस्तक भेंटकर उन्हें डॉक्टर डे की बधाई दी. इस दौरान वीर शिवाजी सेना के संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार अध्यक्ष सुमित साहा नगर अध्यक्ष विनोद कुमार सदस्य डिकेस कुमार अभय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है