किशनगंज शहर के धर्मगंज चौक से कैलटैक्स चौक तक लगने वाला लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. खासकर रेलवे फाटक खुलने के बाद ट्रैफिक बढ़ जाने से जाम की स्थिति भयावह हो जाती है. टोटो व आटो चालक की मनमानी शहर में जाम के बड़े कारणों में से एक है. धरमगंज चौक के पास सड़क पर दुकानें लगाने से जाम की स्थिति और गंभीर हो गई है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के बाद भी दुकानदार फिर से सड़क कब्जा कर लेते है. यातायात पुलिस की ओर से भी जाम से निपटने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए गए हैं. स्कूल बसें और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं भी जाम में फंस रही हैं, जिससे मरीजों और छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है