किशनगंज.
सदर थाना पुलिस ने पत्नी को प्रताड़ित कर मारपीट करने के आरोप में पति को शुक्रवार को हिरासत में लिया है. पकड़ा गया व्यक्ति सलमान फुलबस्ती का रहने वाला है. लड़की के पिता ने सदर थाने में आरोपी दामाद सलमान व ससुराल के अन्य लोगों के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट करने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी मामले में आरोपी को पकड़ा गया है. मामले में लड़की के पिता ने कहा उनकी बेटी की शादी आठ से नौ माह पूर्व पकड़े गए युवक से हुई थी. शादी के बाद से पति व ससुराल वाले बेटी को प्रताड़ित करते थे. पीड़ित महिला अपने मायके में रहने लगी. एक माह पूर्व पकड़े गए आरोपी व ससुराल के लोग बेटी के पास आ गए और मारपीट की. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि महिला के साथ मारपीट व प्रताड़ित करने के आरोप में आरोपी को पकड़ा गया है.आगे कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है