दिघलबैंक. एसएसबी 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक में ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों को विभिन्न प्रकार के सरकारी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी कंपनी प्रभारी असिस्टेंट कमांडेन्ट प्रिरंजन चकमा ने दिया. साथ ही साथ नशा से मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया. नशा से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया. कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए, मानव तस्करी पर रोक लगाने व सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए ग्रामीणों की सहयोग अति आवश्यक है. कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कैलाश नाथ साह उर्फ काजू बाबा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है