30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में टीएलएम मेला की अहम भूमिका

बहादुरगंज प्रखंड के काम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर निशन्द्रा में शुक्रवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. मेला में संकुल अंतर्गत सभी विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों ने विद्यालय प्रधान के नेतृत्व में भाग लिया.

टीएलएम मेला मे नवाचारों की होड़, उन्नत प्रदर्शनी को मिलेगा सम्मान किशनगंज.बहादुरगंज प्रखंड के काम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर निशन्द्रा में शुक्रवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. मेला में संकुल अंतर्गत सभी विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों ने विद्यालय प्रधान के नेतृत्व में भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नासीर आलम,कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर के समन्वयक लालचंद मांझी, उच्च माध्यमिक विद्यालय निशन्द्रा के प्रभारी प्रधानाध्यापक जगदीश कुमार यादव,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुनाजीर अंसारी मुन्ना, सहायक शिक्षक आदिल रिजवान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इसके बाद सभी विद्यालयों के प्रतिभागी शिक्षकों ने बारी-बारी से अपने-अपने टीएलएम का प्रदर्शन किया तथा उसके लाभ के बारे में जानकारी साझा की. सीआरसी समन्वयक लालचंद मांझी ने अपने संबोधन मे कहा कि टीएलएम मेला से काम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर अंतर्गत विद्यालय मे हो रहे पठन पाठन मे नवाचार आयेगा. विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को ओर बल मिलेगा. इस मेले में शिक्षकों के द्वारा उन्नत टीएलएम प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व मुखिया प्रतिनिधि नासीर आलम ने कहा कि इस टीएलएम मेला के आयोजन से विद्यालय में बेहतर शिक्षा बच्चों को मिलेगी.सरकार लगातार विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर प्रयासरत है. जिसमें यह नाजिर बनेगा.मेला के सफल संचालन में विद्यालय के माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक रंजीत राम दास, धीरज कुमार सिंह, मेराज अनवर,गणपति कुमार, अंजार आलम ने अहम भूमिका निभाई. प्रतिभागी में कशिश कुमारी, पूनम, क्रांति देवी आदिल रिजवान,निरंजन कुमार मांझी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं अपने अपने विद्यालय की ओर से टीएलएम का प्रदर्शन कर प्रस्तुति दी. इस अवसर पर आदिल रिजवान,साद इमरान असगर अली, क्रांति देवी, कशिश कुमारी ,फरजाना, फरहत सबा,पूनम कुमारी, गजाला प्रवीन, साजिद आलम, निरंजन कुमार मांझी,धीरज कुमार सिंह, अंजार आलम, गणपति कुमार,डैजी परवीन, निगार इशरत आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel