किशनगंज. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में गुरूवार को आधुनिक सुविधाओं से युक्त अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ राजकुमार चौधरी ने किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, महाविद्यालय के शिक्षकगण, छात्र एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. सिविल सर्जन ने कहा कि बिहार सरकार की “स्वस्थ बिहार, सशक्त बिहार ” की परिकल्पना को साकार करते हुए जिले में यह यूएचडब्ल्यूसी स्थापित किया गया है, जो न केवल महाविद्यालय परिसर में पढ़ने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों को प्राथमिक एवं आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा. बल्कि आसपास के ग्रामीणों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा. शहरी स्वास्थ सलाहकार सुमन सिन्हा ने बताया कि यूएचडब्लूसी के माध्यम से सरकार की प्राथमिकता है कि शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो. इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थानों में यह पहल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सेवा को मजबूत करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है