21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजकीय पॉलिटेक्निक नेज़ागछ में शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन

राजकीय पॉलिटेक्निक नेज़ागछ में शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन

किशनगंज. शिक्षा जीवन का उजास है और स्वास्थ्य उसका आधार. एक छात्र चाहे जितना मेधावी हो, यदि वह शारीरिक या मानसिक रूप से अस्वस्थ है, तो उसका पूरा सामर्थ्य कुंद हो जाता है. आज की व्यस्त दिनचर्या और शहरी जीवनशैली में यह आवश्यक हो गया है कि स्वास्थ्य सेवाएं व्यक्ति के पास पहुंचे, न कि व्यक्ति को अस्पताल की कतारों में खड़ा होना पड़े. इस सोच को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत किशनगंज जिले के ठाकुरगंज स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, नेजागछ में शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना की गई है. ताकि छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों को संस्थान परिसर में ही बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके.

एक छत के नीचे शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधा

शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का विधिवत उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने किया. उनके साथ जिला स्वास्थ्य समिति, प्रकोष्ठ और संस्थान के प्राचार्य व अधिकारीगण उपस्थित रहे. सिविल सर्जन ने कहा कि यहां शिक्षा और स्वास्थ्य एक ही छत के नीचे मिलेगा. स्वास्थ्य और शिक्षा, दोनों राष्ट्र निर्माण की नींव हैं. सरकार द्वारा शिक्षा संस्थानों में भी स्वास्थ्य सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है. ताकि छात्र, शिक्षक और संस्थान से जुड़े कर्मचारियों को स्वास्थ्य जांच के लिए भटकना न पड़े.

स्वास्थ्य को लेकर युवाओं को सजग करेगा विभाग

डॉ राज कुमार चौधरी ने कहा “छात्र सिर्फ किताबों से नहीं, स्वस्थ शरीर और जागरूक मन से भी सीखते हैं. संस्थान में स्वास्थ्य केंद्र होना यह दर्शाता है कि अब हम भविष्य के नागरिकों की सेहत को लेकर पहले से गंभीर हैं. उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि यूएचडब्ल्यूसी का संचालन नियमित, गुणवत्ता युक्त एवं संवेदनशीलता से किया जाए. आज का यह उद्घाटन सिर्फ एक भवन की शुरुआत नहीं, बल्कि एक सोच का विस्तार है. यहां हर छात्र, शिक्षक और कर्मचारी बेझिझक और बिना भटकाव अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सके. इस पहल को छात्रहित में ऐतिहासिक निर्णय बताया गया. उनका मानना है कि इससे छात्रों की पढ़ाई में व्यवधान कम होगा, स्वास्थ्य को लेकर सजगता बढ़ेगी और लंबे समय में एक बेहतर वातावरण का निर्माण होगा. शैक्षणिक संस्थानों में स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का भी माध्यम है.

यूएचडब्ल्यूसी से मिलने वाली सेवा

निःशुल्क बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन जांच

बुखार, सर्दी, सिरदर्द, पेट दर्द जैसी सामान्य बीमारियों की इलाज सुविधा

आवश्यक दवाओं की उपलब्धता

योग एवं मानसिक स्वास्थ्य परामर्श

एनसीडी (डायबिटीज, हाइपरटेंशन) की स्क्रीनिंग एवं रेफरल सेवा

पोषण, स्वास्थ्य शिक्षा एवं जीवनशैली पर जागरूकता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel