किशनगंज श्रम अधीक्षक ने शुक्रवार को मंडल कारा, किशनगंज में संसीमित सजावार बंदियों को बिहार सरकार के परियोजनाओं का लाभ लेने के लिये जागरूकता शिविर लगाया गया. इस कार्यक्रम में राम विलाश राम, श्रम अधीक्षक, किशनगंज, काराधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक, प्रदीप कुमार सिंह, कारा बंदी कल्याण पदाधिकारी, पवन कुमार साह की उपस्थित रहे. ई-श्रम कार्ड से जानकारी दी गयी. जिसमें 06 सश्रम सजावार बंदियों का ई-श्रम कार्ड बनाया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य संसीमित सश्रम सजावार बंदियों को ज्यादा से ज्यादा ई-श्रम कार्ड निबंधन हो ताकि उक्त परियोजना का लाभ मिल सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है