24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन सुराज का सभा आज, तैयारी पूरी

जन सूरज की सभा आज, तैयारी पूरी

बहादुरगंज बिहार बदलाव सभा के क्रम में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज बहादुरगंज पहुंचेंगे. जहां रसल हाई स्कूल बहादुरगंज के ग्राउंड में शाम 4 बजे विशाल जनसभा का आयोजन होगा. कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम में जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह एवम बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती सहित संगठन से जुड़े कई बड़ी हस्ती भी शिरकत करेंगे. जनसुराज के जिलाध्यक्ष प्रो मुस्सबिर आलम ने बिहार बदलाव सभा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बहादुरगंज आगमन के साथ ही वे सीधे कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे. सभा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम के समापन के साथ ही वापसी के क्रम में शिवमंदिर चौक, हॉस्पिटल चौक – मुख्य मार्ग बाजार होते हुए पैदल मार्च करेंगे. पैदल मार्च के दौरान क्षेत्र की अमन – चैन , सुख – समृद्धि एवम खुशहाली को लेकर रास्ते में पहले वे झांसी की रानी चौक स्थित हनुमानजी की मंदिर में बजरंगबली के सम्मुख शीश झुकाएंगे. फिर आगे कुछ दूरी जाकर मार्केटिंग यार्ड चौक समीप मजार रोड में अहद साह वारसी के मजार पर चादर चढ़ाएंगे. प्रो आलम ने इस बार सिर्फ अपने बच्चों के लिए शिक्षा एवं रोजगारको लेकर हरतबके के लोगों से बिहार बदलाव सभा में शिरकत करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel